प्रतापगढ़ में दबंगों ने दिया निर्मम हत्या को अंजाम पुलिस के सुस्त रवैये के कारण दबंगों का हौसला बढ़ता जा रहा है । प्रतापगढ़ ग्राम सभा बहोरीकपुर गांव बलीपुर का निवासी है ऐसा बताया जा रहा है की बेखौफ दबंग त्रिलोचन प्रसाद द्विवेदी मनीष प्रसाद द्विवेदी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक अवधेश पासी को दौड़ाकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। जंहा पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्यवाही से बचता नजर आया कई संगठनो और राजनेतिक दलो के दबाव के चलते प्रशासन हरकत में आया ।
Popular posts
• No name

• No name

उन्नाव रेप पीड़िता के उपर हुए जानलेवा हमले मे सरकार की किरकिरी होते देख केस के जांच के आदेश आनन फानन मे सी.बी.आई को सौंपे । इस हमले मे करीबी रिश्तेदारो की मृत्यु हो गई औऱ पीड़िता का वकील और पीड़िता गंभीर रूप से घायल है ।
• No name
कमला फिल्म्स लखनऊ के तत्वाधान मे कल 18 नवंबर को 2019 लखनऊ रत्न सम्मान का आयोजन किया गया । जिसमे कई बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की । लखनऊ रत्न सम्मान कैसरबाग के राय बलि उमानाथ सभागृह मे संपन्न हुआ । कमला फिल्म्स के संस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने अपने आगामी आने आयोजन के विषय मे अवगत कराया। लखनऊ आशियाना स्थिती एशिया के सबसे बड़े सभागृह मे आयोजित होने घोषणा भी की साथ ही लखनऊ रत्न सम्मान से सम्मानित सभी सदस्यो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ और बधाई दी।
• No name
प्रतापगढ़ में दबंगों ने दिया निर्मम हत्या को अंजाम पुलिस के सुस्त रवैये के कारण दबंगों का हौसला बढ़ता जा रहा है । प्रतापगढ़ ग्राम सभा बहोरीकपुर गांव बलीपुर का निवासी है ऐसा बताया जा रहा है की बेखौफ दबंग त्रिलोचन प्रसाद द्विवेदी मनीष प्रसाद द्विवेदी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक अवधेश पासी को दौड़ाकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। जंहा पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्यवाही से बचता नजर आया कई संगठनो और राजनेतिक दलो के दबाव के चलते प्रशासन हरकत में आया ।
• No name
Publisher Information
Contact
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn