टीएनपीएल में रविचंद्रन अश्विन को 'मिस्ट्री बॉल' पर मिला विकेट, गेंद देख सभी हैरान

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) के मुकाबले में ऐसी गेंद फेंकी, जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। अश्विन की इस गेंद का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीएनपीएल में डिंडीगुल ड्रैगंस टीम से खेल रहे अश्विन ने सोमवार को मुदरै पैंथर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके।


Popular posts
कमला फिल्म्स लखनऊ के तत्वाधान मे कल 18 नवंबर को 2019 लखनऊ रत्न सम्मान का आयोजन किया गया । जिसमे कई बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की । लखनऊ रत्न सम्मान कैसरबाग के राय बलि उमानाथ सभागृह मे संपन्न हुआ । कमला फिल्म्स के संस्थापक राकेश श्रीवास्तव ने अपने आगामी आने आयोजन के विषय मे अवगत कराया। लखनऊ आशियाना स्थिती एशिया के सबसे बड़े सभागृह मे आयोजित होने घोषणा भी की साथ ही लखनऊ रत्न सम्मान से सम्मानित सभी सदस्यो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ और बधाई दी।
Image
उन्नाव रेप पीड़िता के उपर हुए जानलेवा हमले मे सरकार की किरकिरी होते देख केस के जांच के आदेश आनन फानन मे सी.बी.आई को सौंपे । इस हमले मे करीबी रिश्तेदारो की मृत्यु हो गई औऱ पीड़िता का वकील और पीड़िता गंभीर रूप से घायल है ।
Image
प्रतापगढ़ में दबंगों ने दिया निर्मम हत्या को अंजाम पुलिस के सुस्त रवैये के कारण दबंगों का हौसला बढ़ता जा रहा है । प्रतापगढ़ ग्राम सभा बहोरीकपुर गांव बलीपुर का निवासी है ऐसा बताया जा रहा है की बेखौफ दबंग त्रिलोचन प्रसाद द्विवेदी मनीष प्रसाद द्विवेदी ने मिलकर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मृतक अवधेश पासी को दौड़ाकर कर गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। जंहा पुलिस प्रशासन भी त्वरित कार्यवाही से बचता नजर आया कई संगठनो और राजनेतिक दलो के दबाव के चलते प्रशासन हरकत में आया ।
Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 89 वर्षीय पिता श्री आनंद सिंह बिष्ट जी का आज सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। श्री आनंद सिंह बिष्ट लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
Image